देहरादून : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की युवती से उत्तराखंड के हल्द्वानी में उसके पिता के मित्र (मुंहबोले ताऊ) ने दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता उसके घर पर रहने आई थी। पीड़िता ने जब मामले की शिकायत घर पर परिजनों से की तो, उन्होंने विश्वास नहीं किया और फिर से उसे आरोपी के साथ हल्द्वानी उसके घर भेज दिया। जहां आरोपी ने फिर से दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। एक दिन पीड़िता ने आरोपी के ही फोन से दुष्कर्म के दौरान की वीडियो बनाई और अपनी बहन और आरोपी की पत्नी के मोबाइल में भेज दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सेवानिवृत कर्मचारी है।
