देहरादून : पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में ग्राम पंचायत कोटा निवासी चाचा-भतीजी संदिग्ध हालात में लापता हो गए। दोनों के गंगा में डूबने की आशंका है। इनका सामान गंगातट से बरामद हुआ है। जिसके बाद एसडीआरएफ और लक्ष्मणझूला थाना पुलिस इनकी तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कोटा निवासी एक 22 वर्षीय युवक रुपेश और उसकी 13 वर्षीय भतीजी शिवानी का सामान और चप्पल गंगा किनारे मिला है। इन दोनों के गंगा में डूबने की आशंका है। इस पर लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने मय फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया। ग्रामीणो के मुताबिक, दोनों सामान लेने के लिए पुल पार करके गूलर शिवपुरी बाजार गए थे। साथ में उनका खच्चर भी था, उसी के लिए वह चारा लेने गए थे। गंगा तट पर दोनों का सामान व चप्पल गंगा तट पर मिला। इनका खच्चर भी मौके पर ही बंधा मिला।