देहरादून: टीएचडीसी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की मांगों के समर्थन में उत्तराखंड क्रांति दल ने टीएचडीसी मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी गेट फांदकर परिसर में घुस गए। प्रदर्शनकारियों ने निष्काशित किए गए चार सुरक्षाकर्मी की सेवा बहाल करने की मांग की।
उक्रांद के विधानसभा प्रभारी मोहन सिंह ने कहा कि दल ने पूर्व में भी टीएचडीसी के अधिकारियों को चेताया था, मगर कंपनी प्रबंधन ने नजर अंदाज किया। कहा की सुरक्षाकर्मियों का दैनिक वेतन 30 के महीने में और 31 के महिने में अलग-अलग दिया जाता है। जब कि दोनो महीने में 26-26 दिन की ड्यूटी करवायी जाती है। कहा कि सुरक्षार्मियों को सप्ताहिक अवकाश के अलावा अन्य कोई अवकाश नहीं दिया जाता है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह अवकाश दिए जाने की मांग की। सुरक्षाकर्मियों से टीएचडीसी के दफ्तरों को बंद कराने, सेवा नियमावली के विरुद्ध दफ्तरों की लाइट, एसी आदि बंद कराने के काम न लिए जाने की मांग की। टीएचडीसी में स्थानीय युवाओं को नौकरी में 70 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। इस दौरान केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, उपेंद्र सकलानी, संदीप गौड़, दीपक मोहन, रामेश्वरी, रविंद्र सेमवाल, राकेश भट्ट, जेपी जोशी, विमला नौटियाल, हरीश रावत, लक्ष्मीकांत, सरोजिनी लखेडा, गंगा प्रसाद सेमल्टी, बलवीर सिंह नेगी, पीडी जोशी, गुलाब सिंह रावत, रविंद्र रमोला, संजय रावत, कुसुम थापा आदि मौजूद रहे।