
देहरादून : राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल/ पटवारी) भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने ऐई परीक्षा के एक अभ्यर्थी और जेल में बंद संजीव दुबे के मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने के लिए 25-25 हजार रुपये अग्रिम लिए थे। प्रभारी एसएसपी रेखा यादव ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जेल में बंद संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह और जेल में बंद पॉलिटेक्निक शिक्षक राज्यपाल के छात्र धर्मेंद्र की भूमिका सामने आई थी।एसआईटी ने धर्मेंद्र कुमार निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला हरिद्वार को ग्राम आनेकी रोशनाबाद से गिरफ्तार किया है, जबकि देवी सिंह निवासी ग्राम टिपारा रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश को एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। धर्मेंद्र ने मई 2022 में ऐई भर्ती का पेपर दिया था। हालांकि, वह उस समय पेपर लीक प्रकरण में शामिल नहीं था, लेकिन बाद में जनवरी 2023 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में उसने राजपाल के कहने पर अपने घर में पेपर पढ़वाते हुए 25 हजार लिए थे। इसी तरह संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह ने रिसॉर्ट में पेपर पढ़ाने के दौरान उनकी निगरानी की थी। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।