देहरादून: देहरादून से फिरौती की रकम लेने कोटद्वार पहुंचे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश हरसिंहपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से पांच लाख की फिरौती लेने आए थे, लेकिन कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी कर दोनों को पकड़ लिया। गोकुल विहार निवासी शांति देवी ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो लोग उनके आवास में पांच लाख की फिरौती मांगने आए थे। शांति देवी का कहना था कि कि दोनों ने उन्हें बताया कि वे देहरादून से आए हैं और उन्हें रूपेश त्यागी ने भेजा है। बताया कि पूर्व में सुरेंद्र सिंह नेगी उर्फ सूरी भी उनके पति से पांच लाख की मांग कर चुका है। उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद रूपेश त्यागी, सुरेंद्र सिंह नेगी उर्फ सूरी सहित दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।इस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। दोनों को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान आजाद कालोनी पटेलनगर निवासी अनीश और उत्तर प्रदेश जिला शामली खोर्साना निवासी रवि कुमार के रूप में हुई।