देहरादून : उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स )की एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट, चमोली पुलिस और उत्तराखंड वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने चमोली से चार भालुओं की 460 ग्राम पित्त के साथ दो तस्करों को दबोचा है। बरामद काल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये के करीब आंकी गई है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार, देवाल(चमोली) स्थित अस्पताल तिराहे से दो अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया। उनके पास से चार भालू की 460 ग्राम पित्त बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान ग्राम व पोस्ट बाण थराली चमोली निवासी बलवंत सिंह और ग्राम कालिंग थाना थराली चमोली निवासी मेहरबान सिंह बताया।
आरोपियों में टीम को बताया कि वह हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली को निकाल लेते हैं। उसे सुखाने के बाद उसे अच्छे दाम में बेचते है। तस्करों को थाना थराली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी लंबे समय से वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में लगे हैं। :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: विज्ञापन::::::::::::::::::::::