डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी, कोर्ट ने भेजे न्यायिक हिरासत में
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए डोईवाला क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 9 लाख रुपये मूल्य की शत-प्रतिशत चोरी गई ज्वैलरी बरामद की है।
परिवार के गांव जाने के दौरान दिया वारदात को अंजाम
कोतवाली डोईवाला क्षेत्र निवासी पवन चंद पुत्र गोविंद सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वह 10 जनवरी से 13 जनवरी 2026 के बीच परिवार सहित गांव गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले और दरवाजे तोड़कर नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली।
तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मु0अ0स0-16/2026, धारा 305ए/331(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच, संदिग्ध रास्तों का सत्यापन और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार सुरागरसी-पतारसी की।
लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप 20 जनवरी 2026 को एयरपोर्ट तिराहा, जौलीग्रांट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
कबाड़ी बनकर करते थे रेकी
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे कबाड़ी का काम करते हैं और कबाड़ बीनने के बहाने बंद घरों की रेकी करते थे। मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की गई ज्वैलरी को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।