देहरादून : हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर रोड पर बाइक रपटने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। भगवानपुर थाना पुलिस के अनुसार, मुंतजिर और अर्सलान सहजवी सहारनपुर उत्तर प्रदेश इस बाइक में सवार थे। रायपुर गांव के पास मंगलवार शाम को यह हादसा हुआ। घायलों को भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रुड़की के सिविल अस्पताल रेफर किया गया। जहां रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।