देहरादून: टिहरी गढ़वाल जिले में गुरुवार सुबह चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर पाली गाँव के पास गैस सिलेंडर से भरा ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल के आसपास गैस सिलेंडर पड़े हैं, जिनसे गैस लीकेज हो रही है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है।
बताया जा रहा है कि ट्रक हरिद्वार जिले के बहादराबाद से प्रतापनगर जा रहा था। एसआई जोगेन्द्र यादव के मुताबिक, ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों नेपाल मूल के हैं। हादसे में ड्राइवर डम्बर सिंह ( उम्र 37 वर्ष) ग्राम गुमानीवाला गली नंबर 3 मामूली घायल है जबकि गणेश थापा ( उम्र 30 वर्ष) गली नंबर 14 अमित ग्राम गुमानीवाला को काफी चोट आई है।