देहरादून: ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमबीच घाट पर दोस्त के साथ नहाते हुए एक युवक डूब गया। जबकि उसके दोस्त को बचा लिया गया। लापता व्यक्ति दिल्ली में ट्रैवल एजेंट है। एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम उसे तलाश रही है।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक, अमरजीत (27 वर्ष) निवासी प्लाट नंबर 37, सरिता विहार, पाकेट-के जसोला नई दिल्ली |
शुक्रवार की सुबह पांडव पत्थर नीमबीच के पास गंगा में अपने अन्य साथी मनोज कुमार निवासी जसराना हाथरस उत्तर प्रदेश के साथ नहाते समय डूब गया। मनोज कुमार को बचा लिया गया। अमरजीत दिल्ली में ट्रैवल एजेंट है। वह दोस्तों के साथ बुधवार को क्षेत्र के अलोहा होटल में रुका था। एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम उसे तलाश रही है।