देहरादून : शैलेश तिवारी, आरटीओ(प्रवर्तन) देहरादून ने बताया कि यात्रा मार्गों पर वाहनों के सुरक्षित संचालन एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों के प्रवेश पर ही 04 चैकपोस्टों एवं चारधामों के मार्गों पर 06 प्रवर्तन दलों की तैनाती की गई है। चैकपोस्टों एवं यात्रा मार्गों पर तैनात किये गये प्रवर्तन दलों द्वारा ओवर लोड़िंग, अनाधिकृत रूप से संचालित, बिना ग्रीन कार्ड, बिना ट्रिप कार्ड एवं बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना वैध प्रपत्रों एवं अनाधिकृत संचालित वाहनों को सीज किया जा रहा है। यात्रा आरंभ होने से अभी तक चैकपोस्टों पर प्रवर्तन दलों द्वारा 18176 वाहनों को चैक किया गया है। मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर 1822 वाहनों के चालान किये गये हैं जिसमे 274 बसें, 795 टैक्सी/मैक्सी, 287 प्राईवेट कारें सम्मिलित हैं। बिना वैध प्रपत्रों व अनाधिकृत रूप से संचालित 33 वाहनांे को सीज भी किया गया है। प्रवर्तन दलों द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि कोई भी यात्री वाहन में बिना पंजीयन कराये न जा रहा हो।
आरटीओ द्वारा बताया गया कि यात्रा में प्राईवेट/निजी वाहनों के किराये पर संचालन की शिकायतें मिल रही हैं जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उनके द्वारा सभी वाहनों के स्वामियों व यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे व्यावसायिक वाहनों में किराये पर चारधाम यात्रा मे जांए। सफेद नम्बर प्लेट/निजी वाहन का किराये पर प्रयोग न करें।
देहरादून : शैलेश तिवारी, आरटीओ(प्रवर्तन) देहरादून ने बताया कि यात्रा मार्गों पर वाहनों के सुरक्षित संचालन एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों के प्रवेश पर ही 04 चैकपोस्टों एवं चारधामों के मार्गों पर 06 प्रवर्तन दलों की तैनाती की गई है। चैकपोस्टों एवं यात्रा मार्गों पर तैनात किये गये प्रवर्तन दलों द्वारा ओवर लोड़िंग, अनाधिकृत रूप से संचालित, बिना ग्रीन कार्ड, बिना ट्रिप कार्ड एवं बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना वैध प्रपत्रों एवं अनाधिकृत संचालित वाहनों को सीज किया जा रहा है। यात्रा आरंभ होने से अभी तक चैकपोस्टों पर प्रवर्तन दलों द्वारा 18176 वाहनों को चैक किया गया है। मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर 1822 वाहनों के चालान किये गये हैं जिसमे 274 बसें, 795 टैक्सी/मैक्सी, 287 प्राईवेट कारें सम्मिलित हैं। बिना वैध प्रपत्रों व अनाधिकृत रूप से संचालित 33 वाहनांे को सीज भी किया गया है। प्रवर्तन दलों द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि कोई भी यात्री वाहन में बिना पंजीयन कराये न जा रहा हो।
आरटीओ द्वारा बताया गया कि यात्रा में प्राईवेट/निजी वाहनों के किराये पर संचालन की शिकायतें मिल रही हैं जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उनके द्वारा सभी वाहनों के स्वामियों व यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे व्यावसायिक वाहनों में किराये पर चारधाम यात्रा मे जांए। सफेद नम्बर प्लेट/निजी वाहन का किराये पर प्रयोग न करें।