Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388
उत्तराखंड शासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 22 आएएएस समेत 36 अधिकारियों के पदभार में बदले - मोनाल एक्सप्रेस

उत्तराखंड शासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 22 आएएएस समेत 36 अधिकारियों के पदभार में बदले

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आएएएस समेत 36 अधिकारियों के पदभार में बदल दिए हैं। आइएएस उदयराज सिंह को ऊधमसिंह नगर का डीएम बना दिया गया है। साथ ही सचिवालय सेवा के आठ, वित्त सेवा के एक और पांच पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। कार्मिक विभाग इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से अध्यक्ष परिवहन निगम का जिम्मा वापस लिया गया। प्रमुख सचिव एल फैनई से समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें परिवहन निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। राधिका झा को समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई। सचिव हरि चंद्र सेमवाल से निदेशक आइसीडीएस का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें महानिदेशक संस्कृति विभाग बना दिया गया है। सचिव चंद्रेश कुमार यादव को परियोजना निदेशक उतराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का पदभार दिया गया है। सचिव डा आर राजेश कुमार से एनएचएम का पदभार वापस लेते हुए उन्हें सीईओ पीएमजीएसवाई की जिम्मेदारी दी गई। जिलाधिकारी ऊधमसिंह रहे युगल किशोर पंत को अपर सचिव पर्यटन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस रणवीर सिंह चौहान से संस्कृति विभाग का जिम्मा वापस लेकर उन्हें अपर सचिव पेयजल व प्रोजेक्ट डायरेक्टर नमामि गंगे व केएफडब्लू का जिम्मा दिया गया है। जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज गर्ब्याल से उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का पदभार वापस लेते हुए आइएएस अंशुल सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस रंजना से निदेशक पेयजल का पदभार वापस लिया गया है। अपर सचिव योगेंद्र यादव को समाज कल्याण एवं आयुक्त निशक्तजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह को निदेशक स्वजल का पदभार दिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव रोहित मीणा को मिशन निदेशक एनएचएम की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव नवनीत पांडेय को निदेशक आइएसडीएस और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव गन्ना चीनी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव रुचि मोहन रयाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं आयुक्त नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव नमामि बंसल को चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा तथा गोपन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव राजेंद्र सिंह को संस्कृति एवं धर्मस्व का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव राज्य संपत्ति एवं राज्य संपत्ति अधिकारी का पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत को सचिवालय प्रशासन, एवं सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव ओमकार सिंह से गोपन की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव अतर सिंह को आवास का भी जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी से समाज कल्याण का जिम्मा वापस लिया गया है। अपर सचिव मायावती ढकरियाल से आवास और वित्त सेवा तथा अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पीसीएस संवर्ग से अपर सचिव रवनीत चीमा को कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव प्रताप सिंह शाह से राज्य संपत्ति विभाग वापस लिया गया है। पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस बीएस चलाल को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस बीएल फिरमाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *