देहरादून: किसान संयुक्त मोर्चा ने गणतंत्र दिवस पर डोईवाला में ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार के सामने विभिन्न मांगे रखीं। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी, पूर्व में आंदोलन के दौरान लगे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। गुरुद्वारा सिंह सभा से यह रैली शूरू हुई। जिसमें किसान संयुक्त मोर्चा, जिला किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन टिकेत के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द किसानों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो किसान उग्र आंदोलन कर करेंगे।