देहरादून : पर्यटकों का वाहन चकराता क्षेत्र के कोरवा गांव के पास खाई में गिर गया। जिसमें छह लोग सवार बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों और आपातकालीन सेवा की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार पर्यटक हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए चकराता गए थे।