देहरादून : ऋषिकेश में स्वर्गाश्रम के पास नहाते हुए एक पर्यटक गंगा में बह गया। वह चंडीगढ़ के मोहाली का रहने वाला था। एसडीआरएफ उसे तलाश रही है। घटना शनिवार सुबह साढे़ दस बजे के आसपास की है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के अनुसार, गीता भवन में तैनात गार्ड ने थाने में सूचना दी कि एक व्यक्ति गंगा में डूब गया है। पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और जानकारी जुटाई तो व्यक्ति का फोन व बैग घाट पर ही मिला। बैग में एक चाबी मिली जो परमार्थ निकेतन के कावेरी ब्लाक के कमरे की थी। इसके बाद पुलिस ने परमार्थ निकेतन के कर्मियों से जानकारी जुटाई तो व्यक्ति की पहचान अभिमन्यु सिंह विनायक (54) निवासी पी-1 101 वेस्टर्न पार्क व्यू रेजिडेंस सेक्टर 66 मोहाली चंडीगढ़ के रूप में हुई। कर्मियों ने बताया कि यह कमरा छह सितंबर को बुक कराया गया था।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कई घंटे तक जवानों ने उसे तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा।