देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है कि प्रदेश के तीन पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी और राजेंद्र सिंह बिष्ट का चयन थाईलैंड में आयोजित हो रही वी वर्ल्ड फुटबॉल एशियन चैंपियनशिप 2025 (40 प्लस वेटरन टीम) में हुआ है।
इन खिलाड़ियों के चयन पर उत्तराखंड के इंटरनेशनल फुटबॉल कोच डॉ. विरेंद्र सिंह रावत ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि इस उम्र में भी हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”
चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान थाईलैंड को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तीनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल से टीम को मजबूती प्रदान की है।
डॉ. रावत ने आशा व्यक्त की कि भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेगी और विजयी होकर लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।