देहरादून : अलग-अलग जगहों पर गंगा और यमुना में डूबने से दिल्ली, मोहाली के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो मोहाली के सगे भाई हैं। दो किशोर विकासनगर क्षेत्र के हैं, जो यमुना नदी में डूबे हैं। जबकि दिल्ली का युवक ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा में डूबा है। दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया जनकपुरी दिल्ली का युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ टीम ने शव बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि शिवम सिंह (24 वर्ष) निवासी मकान नंबर बी-137 जनक पुरी, दिल्ली अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया था। सोमवार को दोपहर में सभी ने राफ्टिंग की। नीम बीच के समीप राफ्टिंग समाप्त होने के बाद तीनों गंगा किनारे बैठे थे। इस बीच एक दोस्त की चप्पल पानी में बह गई। चप्पल लेने के लिए शिवम पानी में गया और लापता हो गया। एसडीआरएफ टीम ने गंगा में 15 मीटर गहराई से शव को बरामद किया। दूसरी तरफ,
गंगा में डूबे मोहाली के दो भाइयों के शव अलग-अलग जगह से बरामद हो गए हैं। तीन दिन पहले मूर्ति विसर्जन के लिए हरिद्वार आए थे। तब दोनों भाई उत्तर हरिद्वार में गंगा में डूब कर लापता हो गए थे। सोमवार को एक भाई का शव श्यामपुर क्षेत्र में और दूसरे भाई का व पथरी पावर हाउस के पास गंगनहर से बरामद हुआ है।
वहीं, विकासनगर कोतवाली अंतर्गत यमुना में डूबने से दो किशोरो की मौत हो गई। शवों की पहचान आसियान और संदीप के रूप में हुई है। दोनों स्थानीय थे।