देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई चारियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में उत्तर प्रदेश के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसने चोरी किए गए गहने और नगदी के साथ एक पिस्टल, दो कारतूस और दो चाकू बरामद किए गए हैं। मुरादाबाद का आरोपी फरार है।
एसपी ऋषिकेश जया बलोनी ने बीते गुरुवार को बताया कि 20 अक्टूबर को आदेश कुमार, 10 नवंबर को सुंधाशु थपलियाल, 16 नंबवर को अर्जुन मलिक और 30 नवंबर को रविंद्र कैंतुरा सभी निवासी ऋषिकेश ने ऋषिकेश कोतवाली में घरों में चोरी की तहरीर दी थी। इस पर सभी मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओजी के सहयोग से पुलिस ने गुरुवार को चोरी की घटनाओं में शामिल तीन बदमाशों को आईडीपीएल क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने अपनी पहचान सेनी कुमार उर्फ सन्नी और विकास निवासी ग्राम मनोहरपुर कॉलोनी, मेरठ, संजय निवासी राठोड़ा खुर्द, मेरठ बताई है। आरोपी सेनी पर हत्या के प्रयास समेत संगीन धाराओं में उत्तर प्रदेश में 19 मुकदमे दर्ज हैं। संजय पर नौ और विकास पर भी चार मुकदमे यूपी में दर्ज हैं। आरोपियों का साथी मोहित कुमार नविासी बहादुरपुर खादर, कांठ, मुरादाबाद फरार है। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।