देहरादून। ऋषिकेश क्षेत्र में किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 27 नवंबर को एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी गायब है। इस पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की गई। 30 नवंबर को पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र से ही किशोरी को बरामद किया। किशोरी से पूछताछ में पता चला कि उसे एक महिला अपने साथ ले गई थी, उसने उसे दो युवकों को सौंप दिया, फिर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में शंशाक यादव निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश, हेमंत शर्मा निवासी मायाकुंड, ऋषिकेश व महक उर्फ दीपशिखा निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश को कोतवाली क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।