देहरादून: प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत पन्नू ने उत्तराखंड के नैनीताल जिला स्थित रामनगर में 28 मार्च से होने जा रहे तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन में खालिस्तान का बैनर लगाने की धमकी दी है। पन्नू की आवाज में रिकार्ड धमकी वाली कॉल रविवार को कुछ नंबरों पर आई है। इस रिकार्डिँग में पन्नू ने रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए सम्मेलन के दौरान वहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की बात कही है। वहीं, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसटीएफ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जो उक्त फोन नंबरों की जांच में जुट गई है। वहीं, पंजाब से फरार चल रहे खालीस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश में उत्तराखंड में सीमाओं पर पुलिस को अलर्ट किया गया है। विशेष रूप से ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जनपद में पुलिस को अलर्ट किया गया है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।