देहरादून: हालही में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इसकी जांच सरकार ने एसआईटी को सौंपी है। जांच में सामने आया है कि 31 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने लीक हुआ पर्चा खरीदा था। ऐसे में इन 31 अभ्यर्थियों के नाम चार्जशीट में भी शामिल किए जा रहे हैं। साथ ही इनके नाम राज्य लोक सेवा आयोग को भी दिए जा रहे हैं, ताकि ये आरोपित अभ्यर्थी 12 फरवरी को होने जा रही लेखपाल भर्ती की परीक्षा में ना बैठ पाएं। इन आरोपियों को फिलहाल तीन साल के लिए डी बार किया जा रहा है। चार्जशीट में नाम आने के बाद इन्हें हमेशा के लिए आयोग की परीक्षा देने से प्रतिबंधित किया जा सकता है। बतादें कि इस मामले में आयोग के अति गोपनीय विभाग में तैनात रहे संजीव चतुर्वेदी पत्नी सहित इस मामले का मुख्य आरोपी है। दंपती समेत 8 लोग वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। कुछ आरोपियों को पीसीआर पर भी लिया जा रहा है, ताकि इनसे मामले को लेकर और पूछताछ की जा सके।