देहरादून : उत्तराखंड के कई गांव में शादी समारोह में शराब पीने और पिलाने का प्रचलन तेजी बढ़ रहा है, लेकिन इसके बीच कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां शराब पिलाने को प्रतिबंधित किया जा रहा है। सीमांत उत्तरकाशी जनपद के उडरी गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर गांव में शादी, जन्मदिन, चूड़ाकर्म आदि समारोह में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। गांव में जो भी व्यक्ति शराब परोसेगा उस पर 50 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही जो परिवार शराब परोसेगा उसका बहिष्कार किया जाएगा । धौंतरी बाजार में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। यदि कोई बाजार में शराब परोसेगा उस पर महिला मंगल दल जुर्माना लगाएगा।
यदि कोई भी दुकानदार शराब बेचते या पिलाते पकड़ा गया तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। इसका निरीक्षण महिला मंगल दल करेगा।