देहरादून: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक कमेटी संचालक खातेदारों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। खातेदारों ने कार्यालय बंद मिलने पर जमकर हंगामा किया और ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को शिकायत दी। ज्वालापुर क्षेत्र में पिछ्ले एक दशक से मुस्लिम इमदादी फंड के नाम से यह कार्यालय चल रहा था। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने खाते खुलवाए थे। ये खातेधारक प्रतिदिन अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा खाते में जमा करते थे और आवश्यकता पड़ने पर निकालते थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी का पता लगाया जा रहा है।