धार्मिक स्थलों से टप्पेबाजी करने वाले गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार

देहरादून : ऋषिकेश स्थित मुनिकीरेती क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के आसपास टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के अनुसार, चार धाम यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों पर लगातार टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी। इसका संज्ञान लेकर इनके गैंग को ट्रेस किया गया। जिसके आधार पर पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई गैंग चार धाम के तीर्थ स्थलों पर टप्पेबाजी, चोरी आदि करने आए हैं। पुलिस व सीआईयू की टीम ने सूचना पर दयानन्द घाट मुनिकीरेती पर चोरी की योजना बनाते हुये आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों से चाकू व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। ये लोग घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने वर्ष 2008 व वर्ष 2017 में भी थाना ऋषिकेश एवं थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के अनुसार टप्पेबाज गैंग के सदस्यों में मनोज कुमार निवासी, नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश, बाबूराम निवासी, नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा, राधेश्याम निवासी, बस्तीपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा, अमृत लाल निवासी, दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा, रविन्द्र कुमार निवासी, भिटोरा थाना मनकापुर जिला गोण्डा,अमरजीत निवासी, वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा,अशोक कुमार निवासी, दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा, सरोज कुमार निवासी, नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *