देहरादून: हरिद्वार जनपद स्थित कनखल के दरिद्र भंजन मंदिर से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कनखल थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया।
यह भी देखे- चिकित्सालय के कैंटीन कर्मचारी ने महिला से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल
पुलिस के अनुसार, तीन दिन पहले कनखल थाना क्षेत्र के दरिद्र भंजन महादेव में अज्ञात ने टीवी, चांदी का छत्र सहित काफी कीमती सामान चुरा लिया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी रवि सरदार और उसके भाई चवन्नी निवासी कनखल को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया था। शुक्रवार सुबह दोनों को को कोर्ट में पेश किया जाना था। चवन्नी ने शौचालय जाने की बात कही। जिसके बाद थाने में तैनात मुंशी जसवंत उसे लेकर शौचालय गया। काफी देर तक चवन्नी शौचालय से बाहर नहीं आया तो जसवंत को संदेह हुआ। उसने देखा तो शौचालय में आरोपी नहीं मिला। चवन्नी शौचालय के पास स्थित दीवार फांद कर फरार हो चुका था।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हरिद्वार में पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। बता दें कि राजस्थान पुलिस की कस्टडी से भी पांच दिन पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक आरोपित शौचालय की खिड़की के रास्ते भाग निकला था। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।