देहरादून। हरियाणा के पानीपत में थाना औद्योगिक सेक्टर-29 क्षेत्र में एक दर्दनाक और खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां जमीन के विवाद में छोटे भाई (राकेश) ने बड़े भाई (मुकेश) को सिर पर कुदाल से कई वार करके उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, बीते गुरुवार शाम को दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ। इस पर राकेश ने मुकेश के सिर पर कुदाल से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर आई और साक्ष्य जुटाए। हत्या आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि राकेश की पत्नी कुछ साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह अकेला रह रहा था। जबकि मुकेश का पूरा परिवार है।