देहरादून। क्या कभी ऐसा हो सकता है कि आप शौच के लिए अपने घर की टॉयलेट सीट पर बैठे हों और सीट में तभी तेज धमाका हो जाए। दरअसल, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है। विस्फोट के कारण वेस्टर्न टॉयलेट सीट फटने से युवक के घायल होने की बात सामने आई है। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में यह घटना हुई शनिवार दोपहर बाद हुई है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के परिजनों ने इस विस्फोट का कारण मीथेन गैस बताया है।
वहीं विशेषज्ञों की मानें तो सीवर में कई गैसों का उत्सर्जन होता है। सीवर में एनोक्सीजेनिक डीकंपोजिशन मीथेन हाइड्रोजन सल्फाइड के कारण ऐसा ब्लास्ट होने की संभावना है।