देहरादून: बीती रविवार रात हरिद्वार के तेलीवाला गांव में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। उसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर किया गया।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेलीवाला गांव के मुजम्मिल के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उसे गोली मारी, जो भाग गए हैं। इससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। जांच में सामने आया कि रुड़की जीआरपी भी चोरी के मामले में उसकी तलाश कर रही थी। कई बार पुलिस टीम उसके घर पर दबिश भी दे चुकी है। पुलिस ने गांव के चौकीदार से भी इस संबंध में पूछताछ की है।