देहरादून। ऋषिकेश से लगे श्यामपुर के जगत विहार कॉलोनी में जन्मदिन पर युवक ने अपनी कनपटी पर गोली मार कर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक अवैध पिस्टल और खोखा बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि प्रथम दृष्टया युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। बावजूद, पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 10 बजे श्यामपुर स्थित जगत विहार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय प्रकाश सिंह परमार ने कमरे में खुद को गोली मार ली। घटना के दौरान घर में परिजन भी मौजूद थे, लेकिन किसी को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी। काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई। देवर को बताने पर उसने खिड़की से झांका तो भाई खून सेना बेड पर पड़ा दिखा। तत्काल उन्होंने बलपूर्वक कमरे का दरवाजा खोला और घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक की टीम के घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसआई विनेश कुमार ने बताया कि ल प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
एसआई विनेश के मुताबिक प्रकाश शादीशुदा था। उसकी एक बेटी भी है, जबकि पत्नी गर्भवती है। वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों की आंखें नम और प्रकाश के ऐसे चले जाने से वह सकते में भी दिखे। प्रकाश के जाने के गम में पत्नी रोती भी दिखाई दी। प्रकाश के पिता ठेकेदार और माता-शिक्षक हैं।