हरिद्वार : हरिद्वार जिले में रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा गांव से दूसरे समुदाय की युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले ने तूल पकड़ ली है। पीड़ित परिवार के साथ अन्य ग्रामीणों ने सिविल लाइन कोतवाली में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चुकी है, लेकिन अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। न ही युवती मिल पाई है।