देहरादून : शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के तहत शहर में चल रहे पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज तथा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री ने निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार और खराब गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। अग्रवाल ने कहा कि सरकार विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है और अधिकारी गन्भीर नहीं हैं। इस दौरान अधिकारियों ने मई 2023 तक गड्ढा भरने, नाली तथा सड़क बनाने का कार्य पूर्ण करने की बात कही। मंत्री अग्रवाल ने सड़क तथा सीवरेज के लिए बनाए जा रहे मेनहोल को खुलवाकर इसमें उपयुक्त ईंट की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और सैंपल को जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।
गुरुवार को मंत्री अग्रवाल देहराखास टीएचडीसी कालोनी पहुंचे। यहाँ स्थानीय लोगों ने मंत्री अग्रवाल के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि यहां जगह-जगह सड़क के बीचो बीच बड़े गड्ढे हो रखे हैं जिनमें अक्सर वाहन धंस जाते हैं। साथ ही रात्रिकाल में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जनता के लिए सरकार विकास कार्य करती है, ऐसे में यदि विकास कार्यों से जनता ही असंतुष्ट हो तो यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
इस पर अधिकारियों ने मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि मई 2023 तक गड्ढा भरने, नाली व सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।
मंत्री ने निर्माणाधीन कच्ची सड़क का भी निरीक्षण किया। यहां रखी ईंट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मेनहोल को खुलवाया और ईद को निकालकर जांच करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एक माह से बंद नाली निर्माण कार्य को भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।