
देहरादून : हाई कोर्ट के आदेश पर बीते मंगलवार को प्रमुख मुख्य वन संरक्षक का दूसरी बार कार्यभार संभालने वाले राजीव भरतरी की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। ज्वाइन करने के दो दिन बाद यानि कि गुरुवार को ही उत्तराखंड शासन ने उन्हें जोर का झटका दे दिया है। पूर्व में उन्हें दिए गए आठ बिंदु के आरोप पत्र को आधार बनाकर शासन ने कार्मिकों के स्थानांतरण समेत कार्य विभाजन के उनके अधिकारों पर रोक लगा दी है। बुधवार को भरतरी ने 10 उप वन क्षेत्राधिकारियों के स्थानांतरण किए थे, लेकिन शासन ने इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
भरतरी को इसी माह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होना है।