देहरादून: रोडवेज कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पूरे गढ़वाल मंडल में उत्तराखंड की रोडवेज बसों का पहिया जाम हो गया है। देहरादून समेत ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार व श्रीनगर डिपो से सुबह से अभी तक किसी भी बस का संचालन नहीं हुआ है। रोडवेज का संयुक्त मोर्चा काफी समय से प्रबंधन से समाधान की मांग कर रहा था। इस दौरान एक दो बार वार्ता भी हुई, लेकिन आरोप है कि प्रबंधन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया। इस प्रकार सहमति न बनने के कारण संयुक्त मोर्चा ने परिवहन निगम की सभी बसों का संचालन ठप करने का निर्णय लिया। वहीं, उत्तराखंड रोडवेज का संचालन ठप होने से दिल्ली-देहरादून जाने वाले यात्री ज्यादा परेशान रहे। यात्री बस अड्डों पर बसों के चलने का इंतजार करते रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, सहारनपुर व छुटमलपुर डिपो की बसें भी अब बाईपास के बजाए शहर के अंदर से जा रही हैं, जिससे यात्रियों को फौरीतौर पर राहत मिली है।
उधर, ऋषिकेश में नटराज चौक में टैक्सी व अन्य निजी वाहनों से लोग पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा कर रहे हैं। निजी ऑपरेटर बसों को खचाखच भर के ले जा रहे हैं।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आईएसबीटी में धरना-प्रदर्शन करते संयुक्त मोर्चा के सदस्य।
वहीं, संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने आईएसबीटी परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है- जिसमें हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, और देहरादून की विभिन्न डिपो के कर्मचारी शामिल रहे।