नववर्ष की शुरुआत बालिकाओं की शिक्षा-पूजा से, जिला प्रशासन ने पुनर्जीवित की 4 बेटियों की पढ़ाई

प्रोजेक्ट नंदा–सुनंदा के 11वें संस्करण में 1.55 लाख की सहायता, अब तक 93 बालिकाओं की शिक्षा 33.50 लाख से पुनर्जीवित

देहरादून। नववर्ष के पहले दिन जिला प्रशासन देहरादून ने समाज के अंतिम छोर पर खड़ी जरूरतमंद बालिकाओं के जीवन में शिक्षा की नई रोशनी जलाकर वर्ष 2026 का शुभारंभ किया। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट नंदा–सुनंदा के अंतर्गत 04 बालिकाओं की बाधित शिक्षा को 1.55 लाख रुपये की सहायता से पुनर्जीवित किया गया। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने लाभार्थी बालिकाओं को शिक्षा सहायता के चेक प्रदान किए।

जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में संचालित प्रोजेक्ट नंदा–सुनंदा का यह 11वां संस्करण है। अब तक इस अभिनव पहल के माध्यम से 33.50 लाख रुपये की सहायता से 93 बालिकाओं की शिक्षा को नया जीवन दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जैसे नववर्ष की शुरुआत पूजा-अर्चना से होती है, वैसे ही जरूरतमंद बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित करना सच्ची पूजा है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि निर्धनता और विषम परिस्थितियां किसी भी मेधावी बालिका की शिक्षा में बाधा न बनें। जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं बनाकर समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बालिकाओं को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने का संदेश देते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।

कार्यक्रम में लाभान्वित बालिकाओं ने अपनी आपबीती साझा की। नंदनी राजपूत ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक तंगी के कारण 11वीं कक्षा की फीस जमा नहीं हो पा रही थी। नव्या नैनवाल ने पिता के निधन के बाद शिक्षा बाधित होने की पीड़ा साझा की। दिव्या ने दिव्यांग माता-पिता की खराब आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई रुकने की बात कही, जबकि आकांशी धीमान ने पारिवारिक गरीबी को शिक्षा में सबसे बड़ी चुनौती बताया। जिला प्रशासन की सहायता से इन सभी बालिकाओं की शिक्षा पुनः सुचारू हो सकी।

इसके साथ ही दून विश्वविद्यालय में अध्ययनरत जीविका अंथवाल की उच्च शिक्षा भी पुनर्जीवित की गई, जिनके पिता गंभीर बीमारी के चलते आईसीयू में भर्ती हैं। भावुक होते हुए जीविका ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, अभिभावक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *