देहरादून। देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा दून पुलिस ने महज 6 घंटे में कर दिया। घटना में शामिल दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना ऐसे हुई
दिनांक 26 सितंबर 2025 की शाम अंबेडकर कॉलोनी, डीएल रोड पर दो व्यक्तियों ने पड़ोसी युवक शुभम पुत्र स्वराज सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शुभम को परिजन दून अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश बनी वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के परिवार और पड़ोसी सुकिंदर सिंह के परिवार के बीच पुराने विवाद चल रहे थे। इसी रंजिश के चलते सुकिंदर सिंह के पुत्र निखिल और अमन ने शुभम पर हमला कर हत्या को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
त्वरित कार्रवाई में सफलता
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। कोतवाली डालनवाला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 6 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों—
निखिल पुत्र सुकिंदर सिंह
अमन पुत्र सुकिंदर सिंह
को दबोच लिया।
पुलिस का सख्त संदेश :
पुलिस ने कहा कि रंजिश के चलते किसी की जान लेना गंभीर