देहरादून। उत्तराखंड में ऋषिकेश के राम तपस्थली घाट पर बुधवार सुबह गंगा स्नान के दौरान मध्यप्रदेश की 18 वर्षीय गौरी उपाध्याय नदी की तेज धार में बहने लगी। बेटी को बचाने के प्रयास में उसकी मां, 35 वर्षीय मनू उपाध्याय भी गंगा में डूब गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। राफ्ट और गोताखोरों की मदद से शाम तक तलाश की गई, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने पर सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। अब गुरुवार सुबह दोबारा खोजबीन की जाएगी। परिवार श्रीराम कथा सुनने आया था।