देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मंगलवार तक भारी बारिश को लेकर एलर्ट किया है। देहरादून, हरिद्वार, सहित छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां के लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा है। अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। एक जुलाई तक ऐसी स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों और नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को शिफ्ट करने की सलाह भी दी है।