देहरादून : ऋषिकेश में लखनऊ का एक युवक गंगा में नहाते हुए बह गया, जबकि युवती कुछ राफ्टिंग करने वालों ने बचा लिया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को बताया कि युवती गंगा में नहा रही थी। वह डूबने लगी तो युवक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गया। पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान महेश त्रिपाठी निवासी त्रिवेणी नगर, बड़ी दुर्गा मंदिर के पास, थाना हजरतगंज लखनऊ के रूप में हुई है। वह लक्ष्मणझूला के पास कैफे में काम करता है। भूमिका निवासी लखनऊ को बचा लिया गया।