देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। शिवरात्रि पर्व पर पौराणिक परंपराओं के अनुसार, पंच केदार की गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वेदपाठी एवं आचार्यगणों की मौजूदगी में शुभ महूर्त की घोषणा की गई। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना कर परम्परानुसार कार्यक्रम शुरू किया गया। बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी, आचार्य एवं हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना, पंचाग गणना के बाद इस वर्ष की यात्रा के लिए भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इस मौके पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे।