देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट आगामी छह महीने के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंगलवार सुबह 6:15 मिनट पर खोल दिए गए हैं। इससे पूर्व सुबह केदार बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया, भोग लगाया गया व पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात पंचमुखी डोली को मंदिर परिसर में लाया गया, सील बंद कपाट को प्रशासन मंदिर समिति की मौजूदगी में खोल दिए गए। भोले बाबा अपने धाम में विराजमान हो गए। कपाट खोलते ही केदारनाथ धाम भोले बाबा की जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे।
Contact Us For More Amazing offers