देहरादून: गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त बुधवार को गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने निकाला। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि 21 अप्रैल लाभ बेला पर गंगा की डोली मुखीमठ से 12.15 बजे गंगोत्री धाम के लिए निकलेगी। 22 अप्रैल अक्षय तृतीया शुक्ल पक्ष पर सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग पर 12.35 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे।