देहरादून : गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब रविवार को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सुबह छह बजे खोल दिए गए है।
बदरीनाथ मंदिर को मंदिर समिति ने श्री बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश के सहयोग से पुष्पों से सजाया गया। हजारों की संख्या में तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।
इससे पहले रविवार सुबह पांच बजे से रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृषण थपलियाल सहित वेदपाठियों ने मंदिर द्वार पूजन कर कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू की।
वहीं, श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिक्रमा स्थित गणेश जी, घंटाकर्ण जी, आदि केदारेश्वर जी, आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर, श्री माता मूर्ति मंदिर तथा तपोवन सुभाई (जोशीमठ) स्थित भविष्य बदरी मंदिर के भी कपाट भी दर्शनार्थ के लिए खुल गए हैं। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811