12 फरवरी को होने जा रही लेखपाल(पटवारी) भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने उठाए ये कदम, पढ़ें पूरी खबर

लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने इन जिलों में बनाए इतने परीक्षा केन्द्र

देहरादून: पेपर लीक होने के चलते आठ जनवरी 2023 को रद की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 12 फरवरी को कराने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए उत्तराखंड के सभी जिलों में 498 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 1,58,210 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शुचिता बनाए रखने को अपर मुख्य सचिव सहित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आयोग ने पत्र भेजे हैं। साथ ही आयोग भी अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि लेखपाल की निरस्त हुई परीक्षा में धांधली में संदिग्ध पाए गए 44 अभ्यर्थियों को 12 फरवरी की परीक्षा देने की अनुमति तो होगी, लेकिन उन्हें भेजे गए नोटिस पर 15 दिनों के भीतर जवाब देने होंगे। आयोग उनके खिलाफ कोई निर्णय लेता है तो उनका परीक्षा फल जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि ऐसे अभ्यर्थियों के नाम की सूची आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी।

गाईडलइन की PDF यहा से प्राप्त करे – Download PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *