देहरादून: बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में दर्शन को तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के प्रबंधन व पूजा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। तीर्थ पुरोहितों के दक्षिणा लेने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा।
समिति के अध्यक्ष अजेंद्र ने बयान में कहा कि चारोंधामों में इस वर्ष भी यात्रियों की भारी भीड़ आने की संभावना है, जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने देश के प्रमुख मंदिरों उज्जैन सोमनाथ, त्रिपतिवाला बैष्णो देवी में टीमें भेजी थी, जिनके द्वारा मंदिरों के प्रबंधन, पूजा पद्धति, दक्षिणा, वीआईपी दर्शन की व्यवस्था का अध्यन किया। सदस्यों द्वारा मंदिर समिति की बैठक में भ्रमण के बाद जो सुझाव दिए गए, उन पर विचार किया जा रहा है, बातचीत करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि कई लोग बेवजह विवाद करने का प्रयास कर रहे हैं, तीर्थ पुरोहितों की दक्षिणा पर प्रतिबंध लगा रही है। इस पर किसी तरह का विचार नहीं है, मंदिर समिति तीर्थ पुरोहितों के परंपरागत हक व दस्तूर के खिलाफ प्रतिबंध का इरादा नहीं रखती है। वहीं अभी तक कोई भी कार्य योजना पर निर्णय लिया गया है। मंदिर समिति के कर्मचारियों, पुजारियों के ड्रेस कोड पर विचार किया जा रहा है, जो मंदिर समिति के वेतनभोगी कर्मचारी व पुजारी हैं, उनसे दक्षिण न लेने को कहा जा रहा है।