हरिद्वार : हरिद्वार जिले में बुग्गावाला थाना क्षेत्र के टांडा हसनगढ़ गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान किशोर की मौत हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
बुग्गावाला थाना अध्यक्ष अजय शाह के मुताबिक, चंदा हसनगढ़ गांव में एक युवक की शादी थी। रात डीजे बज रहा था। इसी दौरान किसी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली डांस कर रहे किशोर परमजीत को लग गई और उसकी मौत हो गई।