देहरादून : बुधवार को अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशालय में निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला। इस मौके पर अशासकीय विद्यालयों के अधिनियम एवँ विनियमों में संशोधन के सम्बंध में वार्ता हुई। जिस पर शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल से विस्तार पूर्वक वार्ता हेतु अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर महावीर सिंह विष्ट एवँ उप निदेशक कुंवर सिंह रावत को अधिकृत किया गया। जिस पर तीन घण्टे तक चली इस वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने उक्त अधिकारियों को अधिनियम एवँ विनियमों में शिक्षक एवँ अशासकीय विद्यालयों के हित में कुछ आवश्यक संशोधनों का ड्राफ्ट सौंपा तथा प्रत्येक संशोधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा संशोधनों के औचित्यपूर्ण तथ्य भी उनके समक्ष रखे जिस पर उक्त अधिकारियों द्वारा भी सहमति दी गई तथा आश्वस्त किया गया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए संशोधनों को शिक्षक हित में शासन के समक्ष रखा जाएगा।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में एक माँग पत्र भी दिया गया जिस पर निदेशक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात प्रतिनिधण्डल ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा ) से भी अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में वार्ता की तथा एक माँग पत्र भी दिया जिस पर उन्होंने यथाशीघ्र एक बैठक आहूत कर उक्त समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया । आज की वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के सरंक्षक राजे सिंह नेगी , प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण , प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी , जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ज़िला मंत्री विजयपाल सिंह जगवाण , ज़िलाध्यक्ष पौड़ी एल मनमोहन सिंह रौतेला , ज़िला सरंक्षक आर सी शर्मा ,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल प्रतिनिधण्डल में शामिल थे। मांग पत्र :