देहरादून : सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण के सम्बन्ध में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों ने आज यानी कि गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन दिया। संगठन ने उन्हें बताया कि तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण से सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा और सरकार के द्वारा जो प्रांतीयकरण की बात कही जा रही है वो तब तक सम्भव नहीं होगी, जब तक तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण नहीं हो जाता। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय महामन्त्री महादेव मैठाणी ने बताया कि संगठन सभी विधायकों से सम्पर्क कर आगामी विधानसभा सत्र में इसे रखने हेतु निवेदन कर रहा है।