देहरादून: सोमवार को देहरादून में शिक्षा निदेशालय में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक से जूनियर हाईस्कूलों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में विस्तार से वार्ता हुई जिसमें न्यायालय के निर्णय के फलस्वरूप जूनियर हाई स्कूलों की वित्त विहीन सेवाओँ का लाभ चयन ,प्रोन्नत वेतनमान, जीपी एफ एवँ पुरानी पेंशन में दिए जाने के कई वर्षों बाद जी पी एफ कटौती बंद करने , जनपद चमोली एवँ रुद्र प्रयाग में न्यायालय के निर्णय के बावजूद अभी तक चयन एवँ प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत न किए जाने , जनपद रुद्र प्रयाग में प्रभारी ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा जूनियर हाईस्कूलों का वेतन भुगतान न किए जाने , वित्त विहीन सेवाओँ का लाभ सभी को दिए जाने सम्बन्धी आदेश निदेशालय से सभी जनपदों को जारी किए जाने , शिक्षा विशारद से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को अन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने पर लाभ दिए जाने के सम्बंध में वार्ता हुई । निदेशक महोदय द्वारा इस सम्बंध में अवगत कराया गया कि न्ययालय द्वारा उस शासनादेश पर रोक नहीँ लगाई गई है जिसमें अनुदान की तिथि से सभी लाभ दिए जाने का प्राविधान है इस कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है इस पर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के माँग पत्र के आधार पर शासन से सभी शिक्षक कर्मचारियों को वित्त विहीन सेवाओँ को जोड़कर उक्त सभी लाभ प्रदान किए जाने के सम्बंध में प्रेक्षा की गई है यदि शासन अनुमति प्रदान कर देता है तो सभी जनपदों को उक्त लाभ प्रदान किए जाने के निर्देश दिए जा सकेंगे ।
राज्य स्वस्थ्य वीमा योजना (गोल्डन कार्ड )के सम्बंध में वार्ता में अवगत हुआ है कि जनपद टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा के अतिरिक्त आज ही जनपद चमोली के प्रस्ताव भी निदेशालय में पँहुच चुके हैं अन्य जनपदों से प्रस्ताव की प्रतीक्षा की जा रही है सभी जनपदों के प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात ही इस पर अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी ।
वेतन बजट के सम्बंध में पहले भी अवगत कराया गया था कि जिन जनपदों में बजट की आवश्यकता है वह अविलंब बजट हेतु माँग निदेशालय को उपलब्ध करा दें ।
आज की वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय बिजल्वाण, प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी, ज़िलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ,ज़िला मंत्री देहरादून विजयपाल सिंह जगवाण ,ज़िलाध्यक्ष हरिद्वार अरविंद कुमार सैनी ,ज़िला मंत्री हरिद्वार डॉक्टर अभय ढऔण्डियाल,ज़िलाध्यक्ष चमोली नरेंद्र सिंह रावत ,ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, नरेंद्र सिंह रावत ,संजय राणा आदि उपस्थित थे ।