देहरादून: नोएडा से मसूरी जा रही टाटा टियागो कार मसूरी – देहरादून हाईवे पर ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ टीम ने कार में फंसे सभी 06 पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला ।
मृतको व घायलों के नाम ::::-