देहरादून : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी 20 क्रिकेट)के अपने दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड को बड़ौदा से 05 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए रवि कुमार ने 42, अवनीश सुधा ने 38, युवराज चौधरी ने 18 और स्वप्निल सिंह ने 15 रन बनाए। बड़ौदा के लिए ए सेठ और मेरीवाला ने 2 -2 विकेट हासिल किए। क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पंड्या ने एक एक विकेट लिए। जवाब में बड़ौदा ने 18.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 29 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए। उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी ने दो विकेट लिए। हिमांशु बिष्ट, स्वप्निल सिंह ने एक एक विकेट लिए। क्रुणाल पांड्या को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। यह मैच इंदौर में खेला गया।